सच?

हां वो हमेशा वाला प्यार नही हो तुम
पर बांहों मे प्यार से भरते हो ये क्या कम है?

माना कि कुछ भी हमेशा के लिये नही होता
पर दिल जो है ना उम्मीद ही नही छोड़ता।

पर एक धड़कन वो भी है मेरे अन्दर
जो कहती है कि जाने दो क्या खोया?

कि पल भर को तुम्हारी नज़र जो मुझपर थमी,
क्या सदियों से कम थी?

पल भर वो एहसास जो तुमने दिया,
क्या सालों की तड़प पर रहम ना था?

पल भर जो तुमने छुआ,
क्या इस ठहरे दर्द का मरहम ना था?

क्या हुआ जो प्यार पल दो पल का था या असिमित,
बस सच्चा तो था ना??

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

THE KEY

Cold Heart